कुरियन ड्रामा यानी की ड्रामा की लोकप्रियता दक्षिण कोरिया तक सीमित नहीं है बल्कि आपको बता दे की दुनिया की हर एक कोने-कोने में अब कॉमेडी ड्रामा वेब सीरीज देखी जा रही है और काफी लोग पसंद भी कर रहे हैं आपको बता दें कि जब भी रोमांस की बात की जाती है कोरियन ड्रामा को याद जरूर किया जाता है हर एक क्षेत्र में कोरियन ड्रामा वेब सीरीज अब लोग देखना पसंद कर रहे हैं चाहे वह क्रीम की बात हो या एक्शन की बात हो या आप फेंटेसी या ड्रामा की बात हो काफी लोग पसंद करते हैं आज की पोस्ट में आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसी बेहतरीन कोरियन ड्रामा वेब सीरीज जिसे आप हिंदी भाषा में देख पाएंगे साथ ही साथ आप इसे डाउनलोड भी कर पाएंगे
Good Boy
यह एक जबरदस्त थ्रिलर वेब सीरीज होने वाली है जिसमें आपको एक्शन और इमोशन भर भर के देखने को मिलेगा कहानी एक ओलंपिक पद विजेता से शुरू होती है जो एक विशेष कार्यक्रम में पुलिस फोर्स में होने के कारण जाता है उसके साथ होने वाली समस्या और चुनौतियां अपराधियों से टक्कर और समाज की सच्चाई इस ड्रामा को बेहद खास बनाती है
Tastefully Yours
यदि आप रोमांस और ड्रामा का बेहतर में तड़का वाला वेब सीरीज देखना चाहते हैं तो यह वेब सीरीज आपके लिए खास है इस वेब सीरीज में आपको बेहतरीन रोमांस के साथ-साथ बेहतरीन कॉमेडी और ड्रामा भी देखने को मिलेगा जिसमें बेहतरीन एक्टर आपको देखने को मिलेंगे कहानी एक मशहूर सैफ से शुरू होती है जो कुछ नव सीखिए सैफ के साथ मिलकर एक रेस्टोरेंट चलाने की कोशिश करता है रेसिपी संघर्ष और रिश्तो की मजबूती इस सीरीज में आपको देखने को मिलेगी इस सीरीज को देखना चाहते हैं तो लिंक आपको मिल जाएगा नीचे
Dear Hongrang
यह एक इमोशनल Mystery ड्रामा वेब सीरीज है जो कहानी एक ऐसे वारिस से है जो सालों पहले अपने घर से निकल चुका था लेकिन अब अपने घर आया है पुरानी यादों को लेकर उसकी वापसी के साथ ही पुरानी रिश्ते अधूरी यादें पुराने प्रेम और एक नया कहानी का जन्म होता है यह ड्रामा दर्शकों को एक बेहतरीन स्टोरी के साथ देखने को मिलेगा
Spring of Youth
यह वेब सीरीज उन लोगों के लिए खास होने वाली है जो रोमांस वेब सीरीज देखना पसंद करते हैं यह कहानी एक संगीत प्रेमियों से शुरू होती है जहां एक लड़की को ग्रुप से निकाल दिया जाता है इसके बाद वह अपनी अलग ही दुनिया में रहने लगती है जो अलग से एक समूह बनती है और कैसे अपने हुनर को सबके सामने दर्शाती है एक बेहतरीन रोमांस के साथ यह वेब सीरीज देखने को मिलेगा वेब सीरीज में खास बात है यह है कि यह आपको कहीं भी बोर नहीं करेगी



